OBC वर्ग के अन्य लोग भी केंद्र की नौकरियों पाने के होंगे हकदार, सरकार ने दिए पूरे डिटेल

आरक्षण के नाम पर सरकारी नौकरियां मिलना आंम बात है। इस पर कई तरह की सियासत भी चलती रहती है। ईडब्लूएस आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने ईडब्लूएस कोटे में भर्तियों को लेकर डिटेल(Detail) में बाते बताई गई हैं। इसके मुताबिक भारत सरकार द्वारा जारी वैकेंसी में ओबीसी समुदाय के ऐसे कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकेंगे जो राज्य की ईडब्लूएस लिस्ट में हैं, लेकिन केंद्रीय लिस्ट में नहीं हैं।
मिली जानकारी के हिसाब से इसके लिए उन्हें अन्य जरूरी योग्यताओं पर पर भी कप्टीशन के तहत मैदान में उतरना होगा। विभाग ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही है, जिसमें पूछा गया था कि ईडब्लूएस में 10 फीसदी आरक्षण के तहत भर्तियां कैसे होगी। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने ईडब्लूएस कोटे के क्राइटेरिया को क्वॉलीफाई करने के संबंध में पूछे गए सवालों की एक लिस्ट जारी की है।