ORMAX TRP List: ‘बिग बॉस 16’ में तगड़ा उछाल, ‘अनुपमा’ बना दर्शकों की पसंद, ‘ये रिश्ता’ ने भी बनाई लिस्ट में जगह
इस बार 46 वीक की ऑरमेक्स टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है । आइए जानते है कि इस बार कौन सा शो टॉप पर है । कौन सा शो टीआपी लिस्ट से बाहर हो चुका है ।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
शो हर बार ही टीआरपी लिस्ट में रहता है । दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हर बार की तरह इस बार भी नंबर वन की गद्दी पर कब्जा जमाया हुआ है। दर्शकों ने शो को 72 नंबर दिये हैं।
अनुपमा
ये शो एक बेहतरीन शो है । रुपाली गांगुली का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। शो को इस हफ्ते दर्शकों ने 68 नंबर मिले।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
अनुपमा की तरह शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी फैंस ने 68 नंबर दिये। लेकिन फिर भी ये शो तीसरे स्थान पर रहा।
बिग बॉस 16
सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इस बार बेहद अच्छा कर रहा है । ये शो इस सप्ताह चौथे स्थान पर रहा और दर्शकों से इसे 67 नंबर दिए है।
कौन बनेगा करोड़पति
केबीसी एक शानदार शो है जो फैंस को बेहद पसंद आता है । अमिताभ बच्चन का धमाकेदार शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शो पांचवे स्थान पर रहा ।
कुंडली भाग्य
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा स्टारर ‘कुंडली भाग्य’ भी टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हो गया है। फैंस ने इस शो को 63 नंबर दिए है ।
गुम है किसी के प्यार में
आयशा सिंह और नील भट्ट का शो ‘गुम है किसी के प्यार में कई शानदार ‘ट्विस्ट और टर्न्स के बावजूद सातवें नंबर पर गया है। इस शो को दर्शकों ने 62 नंबर दिये।
कुमकुम भाग्य
मुग्धा चापेकर का ‘कुमकुम भाग्य’ टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो गया है। ये शो इस वीक आठवें नंबर पर रहा और फैंस ने इसे केवल 62 रेटिंग दी।
इंडियन आइडल
नेहा कक्कड़ का धमाकेदार रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ शो नौंवे स्थान पर रहा।
राधे मोहन
शब्बीर आहलुवालिया स्टारर ‘राधे मोहन’ टॉप 10 में रहा। शो इस हफ्ते फैंस ने इस शो को 62 रेटिंग दी।