Organ Donate : वो दुनिया छोड़ते-छोड़ते भी लोगों को नई जिंदगी दे गई, भावुक कर देगी इंदौर की यह घटना
Organ Donate : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक तारीफ-ए-काबिल मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की किडनियां और आंखें दान कर दी है. परिवार के लोगों द्वारा लिया गया यह निर्णय लाखों लोगों के लिए प्रेरक है. वहीं जो भी इसके बारे में सुन रहा है. वो इसकी तारीफ कर रहा है.
एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए थे पति-पत्नी
दरअसल शाजापुर के रहने वाले भूपेंद्र और मनीषा जो कि पति पत्नी हैं, एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद दोनों का इलाज एक अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच डॉक्टर ने भूपेंद्र के परिजनों को बताया कि मनीषा ब्रेन डेड हो चुकी हैं. यह सुन परिवार के लोगों और भूपेंद्र पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. लेकिन इन सबके बीच परिवार के लोगों ने एक दूसरे को हिम्मत बंधाई. इसके बाद इन लोगों ने मनीषा के अंग दान करने का निर्णय लिया.
पति ने मांग भर नम आंखों से दी विदाई
भूपेंद्र ने मनीषा की मांग भरी और नम आंखों से मनीषा को विदाई दी. परिवार के लोगों ने अंगदान समिति से संपर्क साधा. इसके बाद जरूरतमंद लोगों तक अंग पहुंचाने की व्यवस्था की गई. मनीषा की दोनों किडनियां और आंखें डोनेट की गईं. इस घटना ने अस्पताल में मौजूद हर किसी व्यक्ति को भावुक कर दिया. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मनीषा के अंग डोनेट किए गए.
यह भी पढ़ें : Hockey tournament in Bihar : ‘टीम इंडिया पूरी तरह तैयार, हर मैच के लिए बना रहे रणनीति’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप