बेटे के जन्म के बाद Nusrat Jahan की पहली Public Appearance, बच्चे के पिता के बारे में पूछे जाने पर कही ये बात
मुंबई। पिछले कुछ दिनों से नुसरत जहां काफी चर्चा में है। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
बता दें कि अपने बेटे के जन्म के बाद वे पहली बार पब्लिक समारोह में नजर आई। वे कोलकाता में एक सैलून की ओपनिंग सेरेमनी में गई थी। मौके पर मीडिया ने उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जिनसे वे नाराज हो गईं।
नुसरत जहां से उनके बच्चे के पिता को लेकर सवाल किए गए –
सैलून की ओपनिंग के समय किसी ने उनसे उनके पार्टनर के बारे में सवाल पूछा तो नुसरत ने तीखा जवाब देते हुए कहा, ‘यह बहुत ही बेकार सवाल है जो किसी भी महिला के चरित्र पर काला दाग लगा सकता है। बच्चे के पिता कौन हैं? तो मैं बता दूं कि बच्चे के पिता जानते हैं कि पिता कौन है। हम साथ में बहुत ही अच्छा समय स्पेंड कर रहे हैं और माता-पिता बनने के सुख को हर पल जी रहे हैं। मैं और यश दोनों ही बहुत खुश हैं’।
मां बनने पर नुसरत ने अपनी खुशी जाहिर की –
नुसरत ने बात करते हुए कहा कि वे मां बनने से काफी खुश हैं और उनके लिए यह बिलकुल एक जीवन की नई शुरुआत है। एकदम नई जिंदगी जैसी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे का नाम ‘यिशान’ है। जब उनसे पूछा गया कि वे कब अपने बेटे की पहली झलक दिखाएंगी तो उन्होंने जवाब में कहा कि, ‘ये आप उसके पिता से पूछें। फिलहाल वे किसी को अपने बेटे को देखने की इजाजत नहीं दे रहे’। बता दें कि पिछले महीने की 25 तारीख को नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था।
फिलहाल नुसरत अपने मदरहुड को एन्जवॉय कर रही है।