नूंह हिंसा ट्वीट पर मची खलबली, तो गोविंदा ने दी सफाई, 18 साल पहले छोड़ दी राजनीति वापस आने के लिए ट्वीट की जरूरत नहीं

नूह हिंसा ट्ववीट पर गोविंदा ने दी सफाई

नूह हिंसा ट्ववीट पर गोविंदा ने दी सफाई

Share

Govinda On Nuh Tweet: नूंह हिंसा पर किए गए ट्वीट पर गोविंदा ने एक बार फिर सफाई दी और कहा है कि वे 18 साल पहले राजनीति छोड़ चुके हैं। वापस आने के लिए ट्वीट की जरूरत नहीं है।

गुरुवार को नूंह हिंसा पर किए गोविंदा के ट्वीट ने हर तरफ खलबली मचा दी थी। गोविंदा ने दंगे के दौरान एक दुकान में हो रही तोड़फोड़ का एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि ‘हम कहां आ रहे हैं, शर्म आती है उन हिंदुओं पर जो ऐसी हरकत करते हैं, अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं ऑटोक्रेसी नहीं।‘

इसके बाद ये ट्वीट तेजी से वायरल हो गया। जिसके लिए गोविंदा को ट्रोल भी किया जाने लगा। हालांकि बाद में गोविंदा ने अपना ये ट्वीट डिलीट किया और फिर अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया। साथ ही गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें गोविंदा ने जानकारी दी कि ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है, अब इन सब के बाद हाल ही में गोविंदा ने इंटरव्यू देकर फिर इस मुद्दे पर बात की और कहा कि उन्होंने राजनीति 18 साल पहले ही छोड़ दी है।

मुझे नहीं पता कैसे चलाते हैं ट्विटर – गोविंदा

हाल ही में गोविंदा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, मैंने कई साल से ट्वीट नहीं किया। मुझे ये भी नहीं पता कि ट्विटर कैसे चलाते हैं। मेरा अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी रिपोर्ट मैंने साइबर क्राइम को लिखवा दी है।

18 साल पहले छोड़ चुके है राजनीति

इस बारे में बात करते हुए गोविंदा बोले – ‘मैंने 18 साल पहले ही राजनीति छोड़ दी है। मुझे वापस इसमें आने के लिए ट्वीट करने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी ने ऐसा किया, ताकि लोगों के मन में मेरे लिए गलतफहमी हो। मुझे हरियाणा में शो ना मिल पाए, काम न मिले। कई लोगों को खलता है जब किसी इंसान को हर जगह से प्रेम मिलता है। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे पॉलिटिक्स और उनके एजेंडे से दूर रखें। ना मैं किसी की पॉलिटिक्स में गया। ना ही मुझे किसी का सपोर्ट मिला। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले इस सब चीजों की वजह से मैं बहुत सफर कर चुका हूं।’

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर इस एक्टर ने दिया बड़ा बयान – ‘मुस्लिम खुद ही मस्जिद को सरकार के हवाले कर दें’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *