Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/b4whrpt4mwdy/public_html/wp-content/themes/covernews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

Nokia ने लॉन्च किया लो-बजट G11 प्लस स्मार्ट फोन, जानिए कीमत

Share

नोकिया ने एक बार फिर फेस्टिवल सीजन में अपना लो-बजट ‘G11 प्लस’ स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 12,499 रुपए की कीमत वाले इस 4G मोबाइल में यूजर को 6.5 इंच की फुल HD+ स्क्रीन मिलेगी। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी के साथ नोकिया ने 3 दिन तक बैटरी बैक-अप का दावा भी किया है।

4G स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज

4G स्मार्टफोन का डुअल सिम वैरिएंट इंडिया में बिक्री के लिए लॉन्च हुआ है। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। जिसे यूजर्स मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकेंगे। G11 प्लस के 3GB RAM प्लस 32GB और 64GB स्टोरेज वैरिएंट इंडिया में लॉन्च नहीं हुए हैं।

50MP डुअल रियर कैमरा

10W USB टाइप-C फास्ट चार्जर के साथ मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा में 50MP का AI पावर्ड प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। रियर साइड पर LED फ्लैश भी मिलेगा। यूजर्स इसमें नैनो ओर डुअल स्टैंड-बाय सिम फिट कर सकेंगे। नोकिया का 4G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा। जो एंड्रॉयड 13 और एंड्रॉयड 14 OS को सपोर्ट कर सकेगा। 90Hz का रिफ्रेश रेट, 180Hz का टच सैंपलिंग रेट और यूनिसोक T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से यूजर को फास्ट मोबाइल यूजिंग एक्पीरियंस मिलेगा।

इंडियन यूजर्स नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से मोबाइल खरीद सकेंगे। कम्पनी ऑफिशियल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बिक्री के लिए जल्द ही मोबाइल अवेलेबल करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *