Noise ले आया 10 मिनट में चार्ज होने वाले Air Buds 6, करें 150 घंटे तक उपयोग
Noise Air Buds: Noise ने अपने TWS लाइनअप में Noise Air Buds 6 को शामिल करते हुए इसे लॉन्च किया है। यह प्रीमियम ईयरबड्स Bragi के सहयोग से विकसित किए गए हैं और उत्कृष्ट ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए 12.4mm के पावरफुल ड्राइवर्स से लैस हैं। इसमें 32dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) है, जो बाहरी शोर को प्रभावी ढंग से कम करता है। इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ कुल 50 घंटे तक है, और इंस्टा चार्ज फीचर के जरिए केवल 10 मिनट चार्ज करके 150 मिनट तक उपयोग किया जा सकता है।
डिवाइस में IPX5 वॉटर रेसिस्टेंस है, जिससे यह टिकाऊ और पानी की हल्की छींटों से सुरक्षित रहता है। इसके वॉयस रिकग्निशन और मफल्ड साउंड रोकने वाले फीचर्स कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, उपयोगकर्ता वॉयस कमांड के जरिए प्लेलिस्ट कंट्रोल, वॉल्यूम एडजस्ट, और अन्य सेटिंग्स का संचालन कर सकते हैं।
इन-ईयर डिटेक्शन फीचर
ईयरबड्स में 50ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे एक से अधिक डिवाइस के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है। साथ ही, Google फास्ट पेयरिंग और इन-ईयर डिटेक्शन जैसी सुविधाएं इसे और भी उपयोगी बनाती हैं। Bragi के साथ विकसित फास्ट म्यूट और साइडटोन जैसे फीचर्स कॉल मैनेजमेंट को सरल बनाते हैं।
Noise Air Buds 6 की शुरुआती कीमत ₹2,999 है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है: पेबल ग्रे, सेज ब्लू, और चारकोल ब्लैक। ये gonoise.com, Amazon, और Flipkart पर कल से खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे।
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए ₹399 में 899 रुपये का कूपन और अतिरिक्त ₹2,500 के लाभ मिलते हैं, जिसमें साउंडमास्टर पर 2,000 रुपये और Noise ColorFit Pro 5 पर 500 रुपये की छूट शामिल है। इससे प्रभावी कीमत ₹2,100 हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप