Noida : फिजिक्स टीचर ने सातवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में स्थित डीपीएस स्कूल की फिजिक्स टीचर ने सातवें फ्लोर से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली है। आपको बता दें कि टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पांच दिनों के लिए स्कूल से ली थी छुट्टी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पारुल गुप्ता सेक्टर-46 में स्थित गार्डेनिया ग्लोरी हाउसिंग सोसाइटी के टावर A-2, फ्लैट-702, में अकेली रहती थी। जांच में पता चला कि 2 दिनों पहले उनके भाई को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। पुलिस ने आशंका जाहिर की कि इसी वजह से वह परेशान थी और उन्होंने बीती रात को करीब 1:30 बजे 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि पारुल गुप्ता ने स्कूल से 5 दिनों की छुट्टी ली थी।
PCR से मिली थी जानकारी
नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि उन्हें देर रात डेढ़ बजे के करीब सूचना मिली कि गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी के टावर A-2, फ्लैट-702, से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची सैक्टर-39 थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान पारुल गुप्ता पुत्री एम.सी.गुप्ता के रुप मे हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी सैक्टर-94 भेजा गया है। फिलहाल पुलिस सुसाइड के कारणों का तलाश कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर क्या वजह थी कि पारुल ने अपनी जिंदगी को खत्म करने का इतना बड़ा फैसला ले लिया।
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
आपको बता दें कि नोएडा में पिछली साल भी ऐसा एक मामला सामने आया था। बीती साल सितम्बर में एक लड़की ने नीट के एग्जाम में फ़ैल होने पर बिल्डिंग की 19वी मंजिल से छलांग लगा ली थी।
ये भी पढ़ें :Noida: गोल्फ मेट्रो स्टेशन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी