सीएम नीतीश कुमार ने दी भारतीय क्रिकेट टीम को बाधाई
Nitish Congratulated: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उम्दा प्रदर्शन की तारीफ की वहीं टीम को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी।
Nitish Congratulated: ‘शमी ने अहम मौकों पर लिए विकेट’
सीएम नीतीश कुमार ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी की सराहना की। उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए कहा कि शमी ने अहम मौकों पर विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। 50 शतक लगाकर कीर्तिमान रचने वाले विराट कोहली के लिए मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे नायाब खिलाड़ी देश की धरोहर हैं।
Nitish Congratulated: ‘विराट की उपलब्धि, निरंतर परिश्रम का फल’
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। विराट कोहली ने भारत के ही महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया है। विराट कोहली की यह उपलब्धि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून, समर्पण और निरंतर परिश्रम का फल है। आप पर पूरे देश को गर्व है। मैं उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: एनडीए में सीट मिली न सम्मान इसलिए जीतनराम परेशान- श्रवण कुमार