न्यूजीलैंड के परिवहन मंत्री Michael Wood ने दिया इस्तीफा, जानें वजह
न्यूजीलैंड के परिवहन मंत्री माइकल वुड ने ऑकलैंड हवाईअड्डे में अपने शेयरों को लेकर विवाद के कारण मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने इस मुद्दे पर मंगलवार को वुड से चर्चा की और उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कीरन मैकअनल्टी कार्यवाहक परिवहन मंत्री होंगे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सांसद निर्वाचित होने और परिवहन मंत्री बनने के बाद माइकल वुड ने तात्कालिक रूप से अपने शेयरों की घोषणा नहीं की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवहन मंत्री ने 1990 के दशक में लगभग 13,000 न्यूजीलैंड डॉलर (7,900 अमेरिकी डॉलर) मूल्य के ऑकलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शेयर खरीदे थे।
ताइपे (ताइवान)। अमेरिका और चीन के वरिष्ठ राजनयिकों ने बीजिंग में ‘स्पष्ट और सार्थक’ चर्चा की तथा तनाव को संघर्ष में बदलने से बचने के लिए संवाद के माध्यम खुले रखने पर सहमति जताई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डेनियल क्रिटेनब्रिंक ने सोमवार को चीन की यात्रा की। वह फरवरी की शुरुआत में अमेरिका में चीन के एक जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव के बाद चीन की यात्रा करने वाले सबसे वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने उस वक्त चीन की पूर्व निर्धारित यात्रा स्थगित कर दी थी और बीजिंग तब से आधिकारिक बातचीत करने से इनकार करता रहा है।
ये भी पढ़ें: Ram Mandir के उद्घाटन से पहले Ayodhya में तेजी से हो रहा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का विस्तार