नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह आज संभालेंगे अपना पद, चुनाव के लेकर हो सकती है घोषणा

चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्तों के दो पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू नियुक्त हुए हैं। दोनों ही आज से अपने कार्यभार को सभांलेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी की अगुवाई में बनी समिति ने इनकी नियुक्ति की थी। गुरुवार को केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने इस बाबत अधिकारिक बयान जारी किया। बता दें कि अनूप चंद्र पांडे 14 फरवरी को रिटायर हुए थे। इसके बाद 8 मार्च को अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में निर्वाचन आयोग में 2 पद खाली हो गए थे।
आज कार्यभार संभालेंगे ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह
बता दें कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग का नेतृत्व राजीव कुमार कर रहे हैं। कुमार और संधू दोनों साल 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कुमार केरल और संधू उत्तराखंड कैडर से आते थे। बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस बीच निर्वाचन आयोग के आयुक्तों के पद के खाली होने के बाद केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा था। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को आयोग लोकसभा चुनाव से संबंधित कुछ घोषणाएं कर सकता है। बता दें कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू की नियुक्ति को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी बयान जारी किया था।
यह भी पढ़ें:-Delhi Metro Rail Project: पीएम मोदी ने 2 कॉरिडोर की रखी आधारशिला, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया सम्बोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए