नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत, सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान

New Delhi
New Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। पीड़ित परिवारों को दस लाख का मुआवजा देने का ऐलान हुआ है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए इसी बीच प्रशासन ने सभी मृतकों की पहचान कर लिस्ट जारी की है। जिसमें बिहार दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल हैं।
जारी लिस्ट के मुताबिक
प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक मृतक को की पहचान आहा देवी पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर पूनम देवी पत्नी मेघनाथ निवासी सारण ललिता देवी पत्नी संतोष निवासी परना सुरुचि पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर कृष्णा देवी पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर विजय साह पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर नीरज पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली शांति देवी पत्नी राज कुमार मांझी नवादा।
मुआवजे का एलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना के बाद मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार की तरफ से मुआवजे का एलान किया गया है।
लोगों के प्रति संवेदनाएं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।
हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूंऔर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
भगदड़ से बहुत दुखी हूं : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।
संवेदना व्यक्त करता हूं : जगदीप धनखड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जनहानि से बहुत दुख हुआ है। मैं इस क्षति के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप