Netflix का बड़ा ऐलान, पासवर्ड साझा करने पर भरने होंगे ज्यादा पैसे

Netflix: पासवर्ड शेयरिंग के जरिए आपके सबसे अच्छे दोस्त अब नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज और फिल्म अपने टीवी या मोबाइल पर नहीं देख पाएंगे। जी हां…आपके नेटफ्लिक्स खाते से आपके सबसे अच्छे दोस्तों को निकाल दिया जाएगा। क्योंकि, स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।
स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपने एक बयान में कहा, ‘नेटफ्लिक्स खाता एक घर के उपयोग के लिए है।’ नेटफ्लिक्स ने दावा करते हुए कहा कि वो हमेशा से पासवर्ड शेयरिंग करने के खिलाफ नहीं था। कंपनी ने साल 2017 में एक ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘Love is sharing a password.’
तो वहीं, अब नेटफ्लिक्स ने कहा कि दोस्तों और परिवार के साथ अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयर कर रहे लोग अब घर के बाहर के लोगों के साथ अपना प्रोफाइल शेयर नहीं कर पाएंगे। अगर आप अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शेयर करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने दावा करते हुए कहा कि यूजर्स द्वारा अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट को शेयर करने से कंपनी की कमाई में कमी आती है। बता दें, नेटफ्लिक्स ने पिछले साल पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने की अपनी भी मंशा जाहिर की थी। नेटफ्लिक्स OTT प्लेटफॉर्म के रूप में काफी पॉपुलर है।
यदि कोई भुगतान करने वाला ग्राहक अपने घर के बाहर किसी सदस्य को जोड़ना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। नेटफ्लिक्स ने शुल्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह शुल्क यूएस में $8 प्रति माह है। यूके में नेटफ्लिक्स ग्राहकों से अतिरिक्त सदस्य स्लॉट के लिए हर महीने £4.99 चार्ज करेगा।
ये भी पढ़ें: Govinda Naam Mera Review: Comedy Drama से भरपूर है Vicky Kaushal, Kiara Adwani और Bhumi Pednekar की फिल्म