नेटफ्लिक्स: विशाल भारद्वाज बनाएंगे अमर भूषण के उपन्यास ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित जासूसी फ़िल्म ‘खुफिया’
फिल्म मकड़ी से अपने निर्देशकीय करियर की शुरूआत करने वाले निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म बनाने जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस नई फिल्म का नाम ’ख़ूफिया है, जो अमर भूषण के उपन्यास ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है। इस फिल्म में अपने रोल को लेकर तब्बू सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्राइम वीडियो पर आने वाली वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर से फेमस हुए अली फ़जल इस फ़िल्म से डेब्यु कर रहे हैं।
‘इस फिल्म में काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा’- तब्बू
एक दौर में तब्बू के सिनेमा से दूर हो जाने के बाद निर्देशक विशाल भारद्वाज ही थे, जिन्होंने उन्हें फिल्म ‘मकबूल’ में रोल देकर सिनेमा में उनकी वापसी कराई थी। तब्बू एक बार फिर से विशाल के साथ काम करने की तैयारी में जुटी हैं। वह कहती हैं, ‘फिल्म ‘खुफिया’ एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के काफ़ी करीब है। इस जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने पर मैं बहुत रोमांचित और उत्साहित हूँ। मैं बेहद ख़ुश हूँ, ये मेरे लिए घर वापसी जैसा है।’
आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी भी अहम रोल में
इस फिल्म की कहानी देश के रक्षा मामलों की जानकारी लीक करने वाले ख़ूफिया जासूस की तलाश पर आधारित है। फिल्म निर्माण की जिम्मेदारी भी विशाल की कंपनी ने ही ले रखी है। फिल्म में तब्बू के अलावा आशीष विद्यार्थी, अली फज़ल और वामिका गब्बी भी अहम रोल निभा रहे हैं।
ये फिल्म विशाल भारद्वाज और रोहन नरुला ने लिखी है। फिल्म ‘सात खून माफ’ के फ्लॉप होने के बाद से विशाल का करियर गड़बड़ा गया था और उसके बाद ‘मटरू की बिजली का मंडोला’, ‘हैदर’, ‘रंगून’ ‘पटाखा’ भी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आईं।
बेटे आसमान की फिल्म ‘कुत्ते’ का कर चुके हैं ऐलान
लेकिन फिर चल पड़ा जासूसी फिल्मों का सिलसिला जिसमें ‘टाइगर जिंदा है’ ‘टाइगर 3’ और भी कई फिल्में आईं और उसी रेस में शामिल होने आ रही है विशाल की फिल्म खूफिया।
बता दें, बीते महीने विशाल ने अपने बेटे आसमान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘कुत्ते’ का ऐलान भी किया था। अब देखना ये है कि विशाल जासूसी फिल्मों की दुनिया में विशाल के पैर कितनी गहराई तक जाते हैं। तब्बू के फैन उनकी इस नई फिल्म को कितना प्यार देते हैं।