Nepal: नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा, उड़ान भरते समय विमान क्रैश, 19 लोग थे सवार, 18 की मौत

Nepal: नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा, उड़ान भरते समय विमान क्रैश, 19 लोग थे सवार

Share

Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुथवार को एक विमान क्रैश हो गया. प्लेन में 19 लोग सवार थे. मिली जानकारी के मुताबिक, विमान के रनवे से फिसलने के कारण यह हादसा हुआ है, इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है.

Nepal: विमान में 19 लोग थे सवार

टीआईए के प्रवक्ता सुभाष झा ने जानकारी देते हुए बताया कि, पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू समेत 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है.

हादसे में 19 लोगों की हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के समय रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. जहाज के कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi News: नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *