Nepal: नेपाल में भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी टैक्सी, 5 लोगों की मौत

Nepal: नेपाल में भीषण सड़क हादसा, नदी में गिरी टैक्सी, 5 लोगों की मौत
Nepal: नेपाल में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल नेपाल के चितवन जिले में एक टैक्सी नदी में गिर गई. जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है.
हादसे में 5 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी PTI ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी है कि नेपाल के चितवन जिले में एक टैक्सी नदी में गिर गई. जिसके कारण टैक्सी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति लापता है. टैक्सी में सवार सभी लोग काठमांडू से गोरखा जिले की ओर जा रहे थे. इसी दौरान टैक्सी नदी में गिर गई और हादसे में दो महिला और एक नाबालिग लड़के समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.
Nepal: एक युवक है लापता
पुलिस के मुताबिक, दर्दनाक हादसा शनिवार को सुबह करीब 7 बजे हुआ. टैक्सी त्रिशूली नदी में 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. टैक्सी में सवार लोगों में एक युवक के लापता होने के खबर है.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: आखिरी बार मुख्तार अंसारी की मूंछो पर ताव देता नज़र आया बेटा उमर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप