NEET-UG Row: ‘1563 परीक्षार्थियों के ग्रेस मार्क वापस, 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा’

NEET-UG Row: '1563 परीक्षार्थियों के ग्रेस मार्क वापस, 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा'
NEET-UG Row: नीट परीक्षा में गड़बड़ी मामले में गुरुवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट-यूजी 2024 के 1,563 उम्मीदवारों को ग्रेस अंक देने के फैसले को वापस ले लिया गया है. ऐसे परीक्षार्थियों को 23 जून को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. जिसका रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाएगा.
काउंसलिंग पर नहीं लगेगी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि NEET-UG 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई जाएगी. काउंसलिंग जारी रहेगी. अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ सही तरीके से होगा, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।
दोषियों को दंड दिया जाएगा- धर्मेद्र प्रधान
सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 परीक्षा की सुनवाई पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “अभी जो मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सरकार ने भी उसमें अपना पक्ष रखा है. सरकार उसका सामना करने के लिए, उसका संतुष्टि के साथ बच्चों को उत्तर देने के लिए बहुत प्रमाणिकता के साथ खड़ी है. जो घटना सामने आई है, सरकार ने उसको गंभीरता से लिया है. NTA देश में 3 बड़ी परीक्षाएं (NEET, JEE और CUET) सफलतापूर्वक आयोजित करता है. निश्चित रूप से दोषियों को दंड दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Arunachal Pradesh: पेमा खांडू ने CM पद की ली शपथ, अमित शाह और जेपी नड्डा हुए शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप