NDA VS INDIA: आंध्र प्रदेश में आज NDA की संयुक्त रैली, मुंबई में ‘इंडी’ दिखाएगा ताकत

NDA VS INDIA: चुनाव आयोग ने बीते दिन देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे। जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की सयुक्त रैली में जनसभा को संबोधित करेंगे। आंध्र प्रदेश में इस रैली का आयोजन होने जा रहा है। इसमें टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण भी शामिल रहेंगे और पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। एनडीए की यह रैली रविवार को आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में आयोजित होगी। बीते दस सालों में आंध्र प्रदेश में ये एनडीए की पहली सयुक्त रैली होगी। आंध्र प्रदेश में 13 मई को एक चरण में लोकसभा और सभी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे।
NDA VS INDIA: विपक्षी गठबंधन INDIA की महाराष्ट्र में महारैली
वहीं दूसरी और आज महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया की रैली होने वाली है जिसमें यह रैली मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में होगी, जिसमें विपक्षी गठबंधन के कई शीर्ष नेता भी शामिल होंगे। इनमें डीएमके चीफ एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। साथ ही आप के नेता सौरभ भारद्वाज, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, सीपीआई के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झारखंड सीएम चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी रैली में शामिल हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-Dehradun: लगातार घट रहा है उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी का कुनबा, पूर्व विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।