Nawada : NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण : मल्लिकार्जुन खड़गे

Share

Nawada : बिहार के नवादा के महादलित टोला पर दबंगों का आतंक देखा गया। पुलिस के मुताबिक, दबंगों ने 20 से 25 घरों में आग लगा दी। इसी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है।

मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा कि बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुँह में दही जम गया है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के नवादा के महादलित टोला पर दबंगों का आतंक देखा गया। दबंगों ने बुधवार को फायरिंग की। पुलिस की माने तो 20 से 25 घरों में आग लगा दी। इस घटना के बाद पुलिस पहुंची। ऐसा बताया जा रहा है कि भूमि विवाद था। इसी को लेकर दबंगों ने आग लगा दी।

Rajasthan : 35 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *