नवाब मलिक ने कहा, The Lalit में छिपे हैं कई राज़
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपने बयाने को लेकर चर्चा में हैं। मलिक ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, शुभ दीपावली आप सभी की दिवाली मंगलमय हो होटल ‘The Lalit’ मे छुपे है कई राज़… मिलते है रविवार को।
मलिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ज़ोनल अधिकारी समीर वानखेड़े की निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। जिस कारण से वानखेड़े और उनके परिवार को कई दफा मीडिया में आकर सफाई देनी पड़ रही है।
नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी ड्रग्स कारोबारियों से संबंध होने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था फडणवीस और बीजेपी के कई अन्य नेताओं के ड्रग कारोबारियों से घनिष्ठ रिस्ते हैं।
फडणवीस ने मलिक के आरोपों का ये कहते हुए पलटवार किया कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिस्ते हैं। और वो दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे।