Advertisement

चार दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जानिए पूरा कार्यक्रम

Share
Advertisement

New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) चार दिसंबर से शुरू होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने इसकी जानकारी दी। प्रहलाद जोशी ने बताया कि शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होंगी।

Advertisement

शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होंगी

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर शीतकालीन सत्र की जानकारी दी। जोशी ने लिखा कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर 2023 से आरंभ होगा और 22 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा की प्रतिक्षा है।

शीतकालीन सत्र की शुरुआत चुनाव के तुरंत बाद

संसद का यह शीतकालीन सत्र पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही शुरू हो रहा है। सनद रहे कि 3 दिसंबर को सभी पांचों राज्यों के चुनावों में पड़े वोटों की गिनती होगी और 4 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।

किन-किन विधेयकों पर चर्चा की है संभावना?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार IPC, CRPC और साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित करने वाले 3 प्रमुख विधेयकों पर शीतकालीन सत्र के दौरान चर्चा किए जाने की संभावना है। क्योंकि गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में 3 रिपोर्टों को स्वीकार किया है। संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है।

यह भी पढ़ें – Sprouted Garlic Health Benefits: अंकुरित लहसुन खाना आपकी सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें