Advertisement

शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध जारी रहेगा या नहीं? इसपर आज आएगा ‘सुप्रीम’ फैसला

Share
Advertisement

देश में सभी लोगों की नजर इस वक्त सुप्रीम कोर्ट के ऊपर लगी हुई है। बता दें कर्नाटक हिजाब प्रतिबंध मामले में हाईकोर्ट का फैसला सही है या नहीं? इस पर आज सुप्रीम फैसला आ जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इनकार करने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कोर्ट आज अपना अंतिम फैसला सुनाएगा। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले, हिजाब मामले में कर्नाटक र्हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस मामले में 21 वकीलों के बीच दस दिनों तक बहस चली थी।

Advertisement

हिजाब पर आज आएगा सुप्रीम फैसला

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने उन याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें कर्नाटक हाईकोर्ट के राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से इंकार करने के निर्णय को चुनौती दी गई है। हालांकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च को उडुपी में ‘गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज’ की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने कक्षाओं के भीतर हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। अदालत ने कहा था कि यह हिजाब इस्लाम धर्म में अनिवार्य धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *