Advertisement

कौन है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी.. जिनका विवादों से रहा था पुराना नाता

Sukhdev Singh Gogamedhi
Share
Advertisement

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh GogaMedhi) की हत्या के बाद जयपुर में अस्पताल के बाहर गोगामेड़ी समर्थक और राजपूत करणी सेना से जुड़े लोग इकट्ठा हो गए हैं.

Advertisement

ये सभी लोग इस हत्या के विरोध में जुटे हैं. अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. इस हत्या के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं, इसलिए पुलिस भी अलर्ट है. साथ ही सुरक्षा कड़ी की जा रही है.

कौन हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयपुर में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया था. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को थप्पड़ मारने की घटना के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देशभर में चर्चाओं में आ गए थे.

गोगामेड़ी कई साल तक करणी सेना से जुड़े रहे. लेकिन, लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ विवाद के चलते उन्होंने अलग हो कर राजपूत करणी सेना नाम से संगठन बनाया.

लोकेंद्र सिंह कालवी के निधन के बाद से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज के बड़े नेता के रूप में उभर कर आए थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedhi) पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. वह राजनीति में भी सक्रिय रहे और दो बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट चुनाव लड़ा. लेकिन, जीत नहीं सके थे.

साल 2020 में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनावत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई ज़ुबानी जंग के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कंगना रनावत के समर्थन में खड़े थे. उस दौरान राजपूत करणी सेना ने कंगना रनावत के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी किए.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *