Advertisement

जब उपराष्ट्रपति ने पकड़ा संजय सिंह का हाथ, बोले ‘गुस्सा मत रहा करो’

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने बोलने के तीखे अन्दाज़ के लिए जाने जाते हैं। संजय सिंह कई मुद्दो पर सरकार को घेरते नज़र आते हैं। हाल ही में चले अडानी मुद्दे पर भी संजय सिंह ने राज्यसभा में ‘मोदी-अडानी भाई भाई’ के नारे लगाए थे। इसके लिए सभापति ने उन्हें ऐसा ना करने की साफ चेतावनी दी थी। इस सब के बीच एक वीडियो सामने आई है, जिसमें सभापति जगदीप धनखड़ संजय सिंह से कहते नज़र आते हैं कि ‘गुस्सा मत रहा करो’

Advertisement

दरअसल, सोमवार से बजट सत्र 2023 का दूसरा चरण शुरू होगा। इससे पहले रविवार को संसद की सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। बैठक खत्म होने के बाद आप नेता संजय सिंह राज्यसभा की परिसर से बाहर खड़े होते हैं। इतने में ही राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बाहर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय सिंह खड़े होते हैं और सभापति उनका हाथ पकड़कर उन्हें आगे की ओर ले चलते हैं और कहते हैं, ‘गुस्सा मत रहा करो’ यह सुनकर संजय सिंह मुस्कुराते है। इस दौरान उपराष्ट्रपति के साथ कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।

इसके जवाब में संजय सिंह सभापति से कहते है कि ‘सर, आपसे कैसा गुस्सा’

बैठक में उठे ये मुद्दे

संसद के बजट सत्र के पहले चरण में अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दा छाया रहा था और विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति जांच की मांग को लेकर कार्यवाही बाधित की थी। राज्यसभा में आधिकारिक रिकॉर्ड से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के कुछ हिस्सों को हटाने के अपने फैसले पर विपक्षी दलों द्वारा धनखड़ की आलोचना की गई थी। उपराष्ट्रपति ने इस महीने के शुरू में बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा था, “मैं राज्यसभा को अपुष्ट सूचनाओं या किसी के खिलाफ आरोपों के लिए एक अखाड़ा नहीं बनने दे सकता। बयान दीजिए, आप ऐसा करने का हक रखते हैं, लेकिन इसे प्रमाणित करें, इसके लिए जिम्मेदार बनें।”

ये भी पढ़ें: Budget 2023: आज से दूसरा चरण शुरू, विपक्ष इन मुद्दों पर करेगी घेराव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *