Advertisement

West Bengal: Rishra में खुलेगा Women’s College, प्रशासक ने किया ऐलान

Rishra में खुलेगा Women’s College, प्रशासक ने किया ऐलान

Rishra में खुलेगा Women’s College, प्रशासक ने किया ऐलान

Share
Advertisement

हुगली जिले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल से पश्चिम बंग हिंदी अकादमी सूचना एवं संस्कृति विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रिसड़ा के रवींद्र भवन आयोजित हिंदी दिवस समारोह 2023 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रिसड़ा नगरपालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा और उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विजय ने कहा कि रिसड़ा में एक स्कूल की भूमि पर वूमेंस कॉलेज का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने इस विषय को लेकर  मुख्यमंत्री से निवेदन किया है और हिंदी अकादमी के अध्यक्ष तथा जोड़ासांको विधायक विवेक गुप्ता से सहयोग के लिए निवेदन किया है।

Advertisement

इस अवसर पर काव्य आवृति , चित्रांकन,समूह चर्चा, हिंदी ज्ञान, हिंदी नाट्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों ने ही हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्यों पर प्रकाश डाला। छात्रो ने पसंदीदा पात्रों का हिंदी में शुद्ध उच्चारण के साथ बखूबी प्रस्तुत किया। हिंदी भाषा में व्याख्यान एवं कविता का वाचन किया।

विद्यार्थीयों ने अपने ओजपूर्ण भाषण, चित्रकला और नाटक द्वारा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच हिंदी जगत से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम श्रीरामपुर की एसडीआईसीओ अन्वेषा गंगूली,नगरपालिका वाइस चेयरमैन जाहिद हुसैन खान, खिदीपुर कॉलेज की प्रोफेसर डॉ इतु सिंह, कल्याणी विश्व विद्यालय की प्रोफेसर विभा कुमारी साहित हिंदी जगत से जुड़े गणमन्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर विश्व विद्यालय के प्रोफेसर संजय जायसवाल और शिक्षिका मनीषा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन विजय ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें:सौरव गांगुली का स्टील प्लांट डालने का ऐलान, बौखलाई बंगाल बीजेपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *