Advertisement

पुंछ में हुए आतंकी हमले से गांव वाले नाराज, नहीं मनाएंगे ईद

Share
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरूवार (20 अप्रैल) को सेना के ट्रक पर आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये कायराना हरकत की गई, उस समय सेना का वो ट्रक इफ्तारी पार्टी के फल और अन्य खाने का सामान लेका आ रहा था। ये ट्रक पहुंच भी नहीं पाया था कि तभी ट्रक पर आतंकी हमला हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है।

Advertisement

इफ्तार पार्टी मनाने जा रहे जवानों पर हुए आतंकी हमले से गांव के लोग काफी नाराज हैं। गांव में चारों तरफ गमगीन माहौल है। जवानों की मौत के गम में शामिल होते हुए गांव के लोगों ने इस बार ईद मनाने से इनकार कर दिया है।

हमले हुए 5 जवान शहीद

गुरूवार को हुए इस हमले में जवान शहीद हुए थे। हमले में राष्ट्रीय राइफ्लस यूनिट के पांच जवान हवलदार मनदीप सिंह, हरकिशन सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही सेवक सिंह और लांस नायक देबाशीष बसवाल शहीद हो गए। एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Sudan: ‘युद्ध क्षेत्र में है खार्तूम दूतावास’, भारतीयों को वहां ना जाने की सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें