PM मोदी आज यूपी के महोबा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज दोपहर 12.30 बजे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Prime Minister Ujjwala Yojana) के दूसरे चरण के तहत रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) वितरित करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान वे वर्चुअल माध्यम से उज्जवला के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। साथ ही लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री (Union Petroleum Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल इलाके में मौजूद बलिया जिले (Ballia District) से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अब तक देशभर में लाभार्थियों को आठ करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस बार इस योजना का दूसरा चरण उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड (Bundelkhand) से शुरू होगा, जिसका उद्देश्य गरीब लोगों और खासकर महिलाओं के जीवन में व्यापक बदलाव लाना है।
मालूम हो कि उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में लगभग एक करोड़ 47 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन गरीब परिवारों में दिए जा चुके हैं। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम (central petroleum) और इसके अलावा प्राकृतिक गैस (natural gas) मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में बन रहे कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (Compressed Biogas Plant) का भी शुभारंभ करेंगे।
उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, उज्ज्वला के दूसरे चरण में कम आय वर्ग के परिवारों को एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। जिन्हें योजना के प्रथम चरण में इसका लाभ नहीं मिल सका था। इसके तहत लाभार्थियों को मुफ्त कनेक्शन के साथ पहली बार भरा सिलेंडर और गैस चूल्हा भी मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही इस चरण में प्रवासियों को राशन कार्ड या पता सत्यापन प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी। जिसके चलते उनका स्व घोषणा ही परिवार की घोषणा और पता सत्यापन के लिए पर्याप्त होगा।