Advertisement

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देश में 94 करोड एंटी-कोविड टीके लगाए गए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देशभर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (nationwide vaccination campaign) के अंतर्गत अब तक लगभग 94 करोड कोविड रोधी टीके (anti covid vaccines) लगाये जा चुके हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान 19 हजार से ज्यादा नए रोगियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Advertisement

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के सिलसिले में एक और बड़ी उपलब्धि बताई है। साथ ही कल तक कल कोरोना के 79 लाख 12 हजार से अधिक टीके लगाये गये थे। फिलहाल इस समय दो लाख 36 हजार 643 रोगियों का इलाज चल रहा है। जो 206 दिनों में सबसे कम है।

मालूम हो कि कोरोना वायरस से सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। हालांकि यह शून्‍य दशमलव सात-शून्‍य प्रतिशत है। जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव नौ-आठ प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा स्‍वस्‍थ होने की दर अधिक है जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 23 हजार से अधिक लोग ठीक हुए है। जिसके बाद स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्या तीन करोड़ 32 लाख 48 हजार 291 हो गई है।

देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 50 हजार 375 पहुंच गई है। साथ ही बीते 24 घंटों में कोविड से 248 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ भारत में अब तक 58 करोड़ 13 लाख से अधिक कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *