Advertisement

51 घंटे बाद पटरी पर दौड़ी ट्रेन, रेल मंत्री ने हाथ जोड़कर किया विदा

Share
Advertisement

ओडिशा के बालासोर में दिल दहला देने वाले ट्रेन हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। इस घटना के घाव कभी नहीं भर पाएंगे। आपको बता दें कि बालासोर हादसे के 51 घंटे बाद पटरी पर ट्रेन दौड़ती दिखी।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों लाइनों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। इन ट्रैक पर अब ट्रेनों का आवागमन हो सकता है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

बालासोर में दोनों लाइनों की मरम्मत के बाद पटरी पर ट्रेन दौड़ने का वीडियो रात के समय का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद पटरी पर मालगाड़ी चल रही है। वीडियो में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दिखाई दे रहे हैं। वह ट्रेन की पटरी के पास ही खड़े हैं। पटरी पर ट्रेन दौड़ने के बाद रेल मंत्री हाथ जोड़ते दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के बीच भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 900 लोग घायल हुए हैं। आपको बता दें कि यह घटना तब हुई, जब चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके बाद यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। वहीं तीसरे ट्रैक पर सामने से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई।

ये भी पढ़ें: अगर आपके अपने भी कर रहे थे कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें