Delhi की तिहाड़ जेल में इस तरह रची मूसेवाला हत्याकांड की कहानी, विदेश में बनाया प्लान

रविवार को देश के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला Singer Sidhu Moose Wala की हत्या कर दी गई. सिद्धू हत्याकांड Sidhu Hatyakand का प्लान विदेशों में रचा गया. सिद्धू की मानसा में हुई दिनदहाड़े हत्या में नए खुलासे हो रहे हैं. सिद्धू हत्याकांड की साजिश तिहाड़ जेल Tihar Jail से रची गई. तिहाड़ जेल में गोल्डी बराड़ Gold Brar सजा काट रहा है. वर्चुअल नंबर से विदेशों से तिहाड़ जेल में फोन आता था. गोल्डी बराड़ से बातचीत की गई. जहां से शुरू हुई इस हत्याकांड के रचने की कहानी.
रिमांड पर लिया जाएगा लॉरेंस बिश्नोई
पंजाब पुलिस हत्याकांड को बेहद ही गंभीर ले रही है. मामले की कमान प्रदेश DGP भावरा संभाल रहे हैं. प्रदेश के मुखिया भगवंत मान लगातार मामले को लेकर अपडेट ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी. पंजाब पुलिस लॉरेंस को रिमांड पर ले सकती है. लारेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है.
फिरौती मांगता था बिश्नोई गैंग
इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दावा किया है कि बिश्नोई गैंग सिद्धू से फिरौती की मांग करता था. लगातार मारने की धमकी देता था. बाद में सिद्धू को पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई. दो दिन पहले ही पंजाब की नई सरकार भगवंत मान ने सुरक्षा को वापस ले लिया था. जिसके बाद सिद्धू हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
बता दे कि, सिद्धू मूसेवाला पर 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई. जिसमें आधुनिक हथियार AN 94 से हमला किया गया. सिद्धू के साथ मौजूद दो उनके साथी भी बुरी तरह से घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.