Advertisement

ये बीजेपी की जीत नहीं बल्कि पीएम मोदी की जीत : अधीर रंजन

Share
Advertisement

Election Resutls : मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है। 3 राज्यों में हार के बाद अधीर रंजन ने कहा कि ये भाजपा की जीत नहीं बल्कि पीएम मोदी की जीत है। कुछ दिनों पहले कर्नाटक और हिमाचल मे हम जीते थे, तब पीएम मोदी कहां थे? उन्होंने कहा कि वोट पीएम मोदी बनाम भूपेश बघेल और पीएम मोदी बनाम अशोक गहलोत हुआ है।

Advertisement

संसद में अपनी हार का ग़ुस्सा न निकालें

वहीं, दूसरी ओर पीएम ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष की हार पर तंज कसा और कहा कि जो लोग हारे हुए हैं, वे संसद में अपनी हार का ग़ुस्सा न निकालें। उन्होंने इस दौरान विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि ये उनके लिए गोल्डन अवसर है। सत्र में विधानसभा चुनाव में पराजय का गुस्सा निकालने की योजना बनाने की बजाए पिछली पराजय से सीखें और 9 साल की नकारात्मक प्रवृति को छोड़कर इस सत्र में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगे तो देश का उनके प्रति देखने का दृष्टिकोण बदलेगा। 

सदन में सहयोग दीजिए

पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर आगे कहा कि मैं आपसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि सदन में सहयोग दीजिए। इससे आपका भी भला होगा और सकारात्मकता का संदेश आपकी छवि को बदलेगा।

चुनाव परिणाम का लेखा-जोखा

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए। हालांकि, तेलंगाना राज्य में कांग्रेस को जीत हासिल हुई। मध्य प्रदेश में भाजपा ने 164 सीटें हासिल की, तो वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में 66 सीटें मिली। राजस्थान में बीजेपी ने 115 तो कांग्रेस ने 69 सीटें हासिल की। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिली हैं। तेलंगाना की बात करें तो यहां कांग्रेस को 64, बीआरएस को 39, बीजेपी को 8 सीटें हासिल हुई हैं।

यह भी पढ़ें – Bihar Police: बिहार पुलिस की कार्यशैली पर फिर से उठे प्रश्न, मृतक को ही बनाया हत्या का आरोपी, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *