Advertisement

फरवरी में पेश होने वाले बजट में नहीं होगी कोई बड़ी घोषणा : सीतारमण

Share
Advertisement

New Delhi : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 1 फरवरी 2024 को पेश किए जाने वाले बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। सीतारमण ने कहा कि यह आम चुनाव से पहले पेश होने वाला लेखानुदान होगा। सनद रहे कि यह सीतारमण का छठा बजट होगा। सीतारमण ने सीआईआई-वैश्विक आर्थिक नीति मंच को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों के बाद चुनी हुई नई सरकार वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश करेगी।

Advertisement

अंतरिम बजट पेश करेंगी सीतारमण

सीतारमण 1 फरवरी 2024 को लोकसभा में एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि यह सच है कि एक फरवरी 2024 को जो बजट घोषित किया जाएगा, वह सिर्फ लेखानुदान होगा। इसका कारण अप्रैल-मई में होने वाला आम चुनाव है। इसीलिए, सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ तबतक के लिए सरकारी खर्चों को पूरा करने को लेकर होगा जबतक कोई नई सरकार नहीं बन जाती।

सीतारमण ने क्या कहा?

यह पूछे जाने पर कि क्या वह फरवरी में पेश होने वाले बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं करेंगी, उन्होंने कहा कि उस समय कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। अत: आपको नई सरकार के आने तथा जुलाई, 2024 में पेश होने वाले पूर्ण बजट तक इंतजार करना होगा। अरुण जेटली के बीमार पड़ने के बाद वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने 2019 में अंतरिम बजट पेश किया था।

सीतारमण ने 2019 में पूर्ण बजट पेश किया था

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया था। उन्होंने 5 जुलाई 2019 को पूर्ण बजट पेश किया था। वास्तव में लेखानुदान के जरिये नई सरकार के कार्यभार संभालने तक कुछ जरूरी खर्च करने के लिए व्यवस्था की जाती है।

यह भी पढ़ें – हर वर्ष दो करोड़ नौकरियों का लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है : अश्विनी वैष्णव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *