Advertisement

भारत और ओमान के बीच FTA पर अगले दौर की बातचीत 16 जनवरी से होगी शुरू

Share
Advertisement

New Delhi : भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की बात-चीत 16 जनवरी से शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) नामक समझौते के लिए दोनों पक्षों द्वारा अधिकतर बातों पर चर्चा पूरी हो चुकी है। अधिकारी ने कहा कि बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। दो दौर की व्यक्तिगत बात-चीत और कई अंतर-सत्रीय बैठकें पहले ही हो चुकी हैं। सीईपीए के तहत शामिल सभी पहलुओं पर अच्छी प्रगति हुई है।

Advertisement

वार्ता में देरी हो सकती है

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वार्ता में देरी हो सकती है। जिसके बाद अधिकारी ने कहा कि बाधाओं की बात अटकलें हैं। क्योंकि, बात-चीत की प्रक्रिया अभी जारी है। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वर्तमान में दोनों पक्ष दोनों देशों के लोगों के कल्याण तथा विकास में योगदान देने वाले पारस्परिक रूप से लाभप्रद समझौते को संपन्न करने के मकसद से वार्ता के निष्कर्ष की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

2018-19 में यह 5 अरब अमेरिकी डॉलर था

भारत के लिए ओमान, खाड़ी सहयोग परिषद देशों में तीसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन है। भारत और ओमान के बीच 2022-23 में द्विपक्षीय व्यापार 12.39 अरब अमेरिकी डॉलर था, जबकि 2018-19 में यह 5 अरब अमेरिकी डॉलर था। भारत का निर्यात 2018-19 में 2.25 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 4.48 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है। 2022-23 में ओमान से भारत का आयात करीब 8 अरब अमेरिकी डॉलर था। भारत और ओमान के बीच 2022-23 में द्विपक्षीय व्यापार 12.39 अरब अमेरिकी डॉलर था, जबकि 2018-19 में यह पांच अरब अमेरिकी डॉलर था।

यह भी पढ़ें – Bihar: शिक्षामंत्री का खुला ख़त, बोले… मैं शबरी के झूठे बेर खाने वाले राम का भक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *