Advertisement

देश को कल मिलेगी नए संसद भवन की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा शेड्यूल

Share
Advertisement

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई देश की नई संसद भवन की इमारत बनकर तैयार हो गई है। कल यानी रविवार (28 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान तमाम केंद्रीय मंत्री कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों से तालुक रखने वाले राजनेता शामिल होंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 12 बजे नए संसद भवन की इमारत का उद्घाटन करेंगे लेकिन उससे पहले ही सुबद 7 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इस पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके बाद लोकसभा के सदन में सेंगोल स्थापित किया जाएगा।

सुबह 9.30 बजे प्रार्थना सभा होगी। इस प्रार्थना सभा में शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आदि शिव और आदि शंकराचार्य की पूजा होने की भी संभावना है।

सुबह पूजा और हवन के बाद दोपहर 12 बजे से दूसरे चरण का कार्यक्रम शुरू होगा। राष्ट्रगान के साथ दूसरे चरण का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस मौके पर दो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके बाद राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे। राज्यसभा में विपक्ष के नेता औक का भी इस मौके पर संबोधन होगा। आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें