कोविड वैक्सीन के 100 करोड़ आंकड़े के पार पंहुचा देश, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 15,786 नए मामले, 231 की मौत

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में आज एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। जिस ध्यान में रखते हुए भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार 786 नए मामले सामने आए है। वहीं देश में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत देश ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे 18 हजार 641 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद कोविड से तीन करोड़ 35 लाख 14 हजार 449 लोग ठीक हो चुके है। साथ ही बीते 24 घंटों में 231 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं अब तक कुल चार लाख 53 हजार 042 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी में देश में कल कोरोना की 61 लाख 27 हजार 277 डोज दी गईं है। जिसके बाद भारत में अबतक 100 करोड़ 59 लाख 4 हजार 580 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जबकि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 24 हजार 263 सैपल टेस्ट किए गए है।