Advertisement

TATA IPL Title Sponsor 2022: आईपीएल ने VIVO को कहा ‘बाय’, TATA को ‘हाय’

Share
Advertisement

IPL Sponsor 2022: साल 2022 में होने वाले IPL को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. साल 2022 से TATA ग्रुप के हाथ में टाइटल स्पॉन्सर की कमान होगी. यानी ये टूर्नामेंट अब ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा. TATA ने चीनी कंपनी Vivo की जगह ली है. IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

IPL गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में लिया फैसला

आपको बता दें कि मंगलवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. टाटा को आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है, इसके अलावा अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा गया है.

VIVO ने साल 2018 में खरीदा था स्पॉन्सर

VIVO ने साल 2018 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के राइट्स खरीदे थे. इसके लिए कंपनी को BCCI को हर साल 440 करोड़ रुपये देने थे. VIVO का ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2022 तक था. पिछले साल भारत-चीन के बीच हुए विवाद के कारण जब देश में विरोध हुआ, तब एक साल के लिए वीवो को ब्रेक लेना पड़ा था. साल 2022 में होने वाला IPL कई मायनों में खास रहने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *