Advertisement

राज्यसभा में बोलें केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री- घाटी में आतंकवादी घटनाओं में कमी आई, अब बदल गए हालात

Share
Advertisement

नई दिल्ली: बुधवार को राज्यसभा में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि घाटी में अब हालात बदल गए है. घाटी में से धारा 370 हटाने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने कहा कि इस कदम का असर आतंकवादियों के साथ-साथ घुसपैठ की कोशिशों पर भी पड़ा है और इनमें भी गिरावट देखी गई है, जो कि प्रदेश के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है.

Advertisement

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उच्च सदन में कहा कि 16 अप्रैल 2017 से चार अगस्त 2019 तक जम्मू कश्मीर में कुल 843 आतंकवादी घटनाएं हुईं है. इनमें 86 आम नागरिकों और 78 सुरक्षाकर्मियों की जान गईं है. घाटी से धारा 370 हटाए जाने के बाद पांच अगस्त 2019 से 22 नवंबर 2021 तक कुल 841 दिनों में जम्मू कश्मीर में कुल 496 आतंकवादी घटनाएं हुईं है. इनमें 79 आम नागरिकों और 45 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है.

आगे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि अगस्त 2014 से अगस्त 2019 के बीच जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने 177 आम नागरिकों और 178 सैन्य कर्मियों की जान ले ली थी. अगस्त 2019 के बाद से 21 नवंबर 2021 तक आतंकियों ने 87 आम नागरिकों और 46 जवानों की हत्या कर दी है.  कुल आंकड़े बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में कमी दर्ज की गई है. यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत है. हम सभी चाहते है कि घाटी में हालात बदल जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *