Advertisement

सोनिया गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा- ‘बिना किसी चर्चा के बुलाया गया विशेष सत्र…’

Share
Advertisement

केंद्र की मोदी सरकार के संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। क्योंकि इस सत्र में कई अहम प्रस्ताव सदन की पटल पर पेश किए जा सकते हैं। इसी बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

Advertisement

उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि संसद का विशेष सत्र विपक्ष से बिना किसी पूर्व चर्चा के बुलाया गया है और उन्होंने सत्र के एजेंडे की जानकारी भी मांगी है। उन्होंने बताया कि पार्टी संसद की विशेष सत्र का बहिष्कार करने की बजाय शामिल होने के लिए तैयार है।

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में उम्मीद जताई कि संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को रचनात्मक सहयोग की भावना के साथ लिया जाएगा । पत्र में उन्होंने संसद के विशेष सत्र में आर्थिक स्थिति, किसान संगठनों के साथ समझौते, अडाणी समूह के खुलासे, जातीय जनगणना की मांग, संघीय ढांचे पर हमले, समेत नौ मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘हमने संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करने का निर्णय लिया है। यह हमारे लिए एक मौका है, कि हम जनता की परेशानियों को सभी के सामने रखे। हर पार्टी अलग-अलग मुद्दे को सामने रखने की कोशिश करेगी।’ बता दें कि 18 सितंबर से 22 सितंबर तक विशेष सत्र का आयोजन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *