Advertisement

Shimla: बंदर का शिकार करने 15 फीट गहरे टैंक में कूदे 2 तेंदुए, फंसे रहे 3 घंटे तक, जेसीबी से बचाया गया

Shimla: बंदर का शिकार करने 15 फीट गहरे टैंक में कूदे 2 तेंदुए, फंसे रहे3 घंटे तक, जेसीबी से बचाया गया

Shimla: बंदर का शिकार करने 15 फीट गहरे टैंक में कूदे 2 तेंदुए, फंसे रहे3 घंटे तक, जेसीबी से बचाया गया

Share
Advertisement

Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुन्गा क्षेत्र के कोहाण गांव में दो तेंदुए एक खाली टैंक में फंस गए। करीब तीन घंटे तक तेंदुए इस टैंक में फंसे रहे। जैसे ही गांव वालों को इस बारे में सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने वन विभाग को टैंक में दो तेंदुए के टैंक में फंस जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों तेंदुओं को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Advertisement

Shimla:टैंक में सो गए दोनों तेंदुए

दरअसल सोमवार शाम करीब 5 बजे कोहाण में निजी खाली टैंक में मरे हुए बंदर को देखकर नर और मादा तेंदुए इसमें कूद गए। यह टैंक करीब 15 फीट गहरा था। बंदर को खाने के बाद तेंदुओं ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वे निकल नहीं पाए। काफी देर तक छलांग मारने के बाद वे थक हारकर टैंक में ही सो गए। फिर थोडी देर बार जब तेंदुए जागे तो बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करने लगे। इसी वजह से वो दहाड़ने भी लगे।

दोनों तेंदुओं को ऐसे किया गया रेस्क्यू
तेंदुओं की दहाड़ सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां पर दो तेंदुओं को देखते ही उनके होश उड़ गए। धीरे-धीरे इन दो तेंदुओं को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों तेंदुओं को रेस्क्यू किया गया। डीएफओ वाइल्ड लाइफ रवि शंकर ने बताया की जुन्गा में 2 तेंदुओं के टैंक में फसने की सूचना प्राप्त हुई थी। जेसीबी की मदद से टैंक की दीवार को तोड़कर दोनों तेंदुओं को रेस्क्यू कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: Gurugram: डेटिंग ऐप के जरिए दोस्त बनी लड़की को घर लाना पड़ा भारी, युवक को बेहोश कर सबकुछ समेट लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *