शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुंबई: पोर्नोग्राफी केस में फंसे फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व व्यवसायी राज कुंद्रा को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कुंद्रा को पिछले सप्ताह सोमवार 22 जुलाई को गिरफ़्तार किया गया था, जिसके बाद से ही वो पुलिस हिरासत में थे।
उन्हीं के साथ गिरफ़्तार किए गए एक और व्यक्ति रायन थार्प को भी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्में बनाने और साथ ही उसे किसी ऐप के ज़रिए मुहैया कराने के आरोप में गिरफ़्तार किया था।
मुंबई पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के पास फरवरी, 2021 में एक मामला दर्ज कराया गया था। राज कुंद्रा को इसी मामले की जांच के संदर्भ में गिरफ़्तार किया गया है।
पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि संबंधित मामले में राज कुंद्रा के शामिल होने के पर्याप्त सबूत पुलिस के पास हैं।