Advertisement

यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा ने कर दिखाया कमाल, बनी फाइटर महिला

Share
Advertisement

यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा ने कमाल कर दिखाया है। सानिया ने पहली मुस्लिम फाइटर बनकर ये साबित कर दिया है कि मेहनत के दम पर सफलता की उंचाइयों के छूआ जा सकता है, उन्होनें इसके साथ लोगों के बीच ये उदाहारण भी पेश किया कि जाति से कुछ नहीं होता बस कुछ कर गुजरने का जज्बा मन में होना चाहिए।

Advertisement

बता दें सानिया के पिता एक टीवी मैकेनिक बेटी की सफलता से उनकी छाती चौड़ी हो गई है। वो कहते हैं ना एक बेटी पिता के लिए उसका गुरूर होती है। सानिया ने ये साबित कर दिया है कि वो अपने पिता का गर्व हैं। सानिया ने एनडीए परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की थी. सानिया ने 10वीं तक की पढ़ाई गांव से ही की है।

सानिया 27 दिसंबर को पुणे में ज्वाइन करेंगी। जानकारी के मुताबिक उनके पास लैटर पहुंच चुका है. सानिया मिर्जा का कहना है कि हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट बनना है. सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर आज यह मुकाम हासिल की है। पहली बार सानिया मिर्जा को सफलता नहीं मिली थी दूसरी बार परीक्षा पास कर जिले के साथ ही देश का नाम रोशन किया है. सानिया मिर्जा देश की दूसरी लड़की है जिसका चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *