
देश में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation in India) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 16 महीने में उच्च स्तर पर खुदरा महंगाई पहुंच गई है। सरकार द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में खुदरा महंगाई फरवरी के मुकाबले 14.49 फीसदी बढ़कर 6.85 पर पहुंच गई। फरवरी में महंगाई दर 6.07 थी।
खाने-पीने की चीजें हुई महंगी
मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, खुदरा महंगाई (Retail Inflation in India) मार्च महीने में तेजी से बढ़ा। इस दौरान खाने-पीने के सामानों की कीमतों में उछाल दर्ज की गई।
मार्च में खाद्य पदार्थों के दाम में 7.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला। फरवरी में खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतें 5.85 फीसदी रही थी।
विशेषज्ञ का कहना है कि खुदरा महंगाई उम्मीद से ज्यादा बढ़ी है। मीट और मछली जैसे खाने-पीने के सामान के कुछ कॉम्पोनेंट्स और पेय पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अप्रैल और मई में महंगाई दर में कमी नहीं आती है तो जून से ब्याजदर में बढ़ोतरी हो सकती है।
क्रूड ऑयल में तेजी का असर
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine) की वजह से क्रूड ऑयल और वैश्विक स्तर पर ऊर्जा की स्रोतों की कीमत बढ़ोतरी हुई है। इसका पूरा असर अप्रैल अंत तक आने की संभावना है। इस युद्ध की वजह से दुनियाभर में अनाज के प्रोडक्शन, खाद्य तेल की सप्लाई और फर्टिलाइजर एक्सपोर्ट पर असर पड़ा है। आने वाले समय में खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।
पढ़ें- न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कई लोग बुरी तरह घायल
Bihar: सीएम नीतीश के सभा में फोड़ा ‘पटाखा बम’, मौके से युवक गिरफ्तार