Advertisement

Republic Day : परेड में IAF के 51 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा, 48 महिला अग्निवीर भी शामिल

Republic Day : परेड में IAF के 51 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा, 48 महिला अग्निवीर भी शामिल
Share
Advertisement

Republic Day : भारतीय वायुसेना की तरफ से इस बार गणतंत्र दिवस के लिए खास तैयारियां की गई हैं। आईएएफ के विंग कमांडर ने बताया कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के परेड में कुल 51 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इन 51 एयरक्राफ्ट में 29 लड़ाकू विमान, 8 परिवहन विमान और 13 हेलीकॉप्टर शामिल रहेंगे।

Advertisement

विंग कमांडर ने क्या कहा?

विंग कमांडर ने कहा कि परेड में पहली बार सी-295 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेने वाला है। भारतीय वायुसेना इस परेड में टैंगोल एयरड्रॉप को भी चित्रित करेगी। इस एयरक्राफ्ट ने 1971 में पाकिस्तान पर भारत को जीत दिलाया था। साथ ही, एक डकोटा और 2 डोर्नियर एयरक्राफ्ट टैंगोल फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। एलसीए तेजस भी पहली बार गणतंत्र परेड में शामिल होने वाला है। चार एयरक्राफ्ट तेजस फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।

परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है

महिला फाइटर पायलटों को भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किया गया है। भारतीय वायुसेना के पीआरओ विंग कमांडर आशीष मोघे ने इसकी जानकारी दी। इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। साथ ही, भारतीय वायुसेना की प्रतिकृति को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा। स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। उनके साथ स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव और स्क्वाड्रन लीडर प्रतीति अहलुवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल भी रहेंगी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट सृष्टि वर्मा त्रि-सेवा दल के सुपरन्यूमेररी अफसर के तौर पर मार्चिंग करेंगी।

मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे

सनद रहे कि इस साल गणतंत्र दिवस के परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा। मेड इन इंडिया हथियारों में टी-90 टैंक, बीएमपी-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहन, ड्रोन जैमर्स, एडवांस्ड सर्वत्र ब्रिज, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और मल्टी फंक्शन रडार आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – MP News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 1 लाख दीयों से जगमगाएगा महाकाल मंदिर

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें