Advertisement

राजस्थान कांग्रेस महासंकट: गवर्नर कलराज मिश्र ने दिया ये बड़ा बयान

Share
Advertisement

राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच सीएम पद को लेकर रस्साकस्सी तेज हो गई है। वहीं अशोक गहलोत खेमे के 90 से ज्यादा विधायकों के इस्तीफे की खबर जबसे सामने आई है तब से राजस्थान में सियासी असस्थिरता के बीच सबकी निगाहें राजभवन की ओर भी है।

Advertisement

वहीं राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा वाराणसी और मिर्जापुर के आध्यात्मिक दौरे पर वाराणसी पहुंचे और उनसे कांग्रेस में चल रही उठा पटक के बारे में सवाल पूछे गए तो सुनिए उनका क्या जवाब रहा….

सोमवार को जब राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र वाराणसी पहंचे तो उनसे सर्किट हाउस में पत्रकारों ने जब कांग्रेस में चल रही उठा पटक के बारे में उनसे सवाल पूछा तो कलराज मिश्र ने इसे एक पार्टी का अंदरूनी मामला बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के संवैधानिक पद के मुखिया के तौर पर राजस्थान के हर सियासी मूवमेंट पर उनकी नजर है, जब मामला उन तक पहुंचेगा, तब हस्तक्षेप किया जाएगा। फिलहाल ये एक पार्टी का अपना अंदरूनी मामला है, कुछ भी कहना उचित नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *