राहुल-प्रियंका अनुभवहीन: कैप्टन अमरिंदर सिंह- प्रेस रिव्यू

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका उनके बच्चों की तरह हैं। लेकिन उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे हैं। वो उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं।
कैप्टन ने कहा, ‘मैं जीत के बाद पद छोड़ने के लिए तैयार था लेकिन हार के बाद कभी नहीं।’
इससे पहले कैप्टन ने बताया कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को इस्तीफे की पेशकश तीन हफ्ते पहले ही कर दी थी लेकिन सोनिया गांधी ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा। आगे उन्होंने कहा अगर सोनिया गांधी मुझे सीएम पद से इस्तीफा देने को भी कहती तो वो भी मैं कर देता। मैं एक सैनिक के तौर पर काम करता हूं। मुझे एक सैनिक के तौर पर काम करना आता है।
कैप्टन ने कहा, ‘जब पंजाब में कांग्रेस की दूसरी बार सरकार बनी तब सोनिया गांधी किसी को भी मुख्यमंत्री बना सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसलिए मैं अब लड़ूंगा, क्योंकि जब गुपचुप तरीके से संसदीय दल की बैठक बुलाई गई तब मैने अपमानित महसूस किया।’
‘मुझे भरोसे तक में नहीं लिया गया। मैं विधायकों को फ्लाइट से गोवा लेकर नहीं गया था। मैं किसी तिकड़म पर विश्वास नहीं करता। राहुल और प्रियंका को मालूम है कि ये मेरा तरीका नहीं है। वो दोनों मेरे बच्चों की तरह हैं। जो कुछ हुआ, उसे ऐसे नहीं होना चाहिए था। मैं दुखी हूं।’
अमरिंदर सिंह ने अपना राजनीतिक विकल्प खुला रखा है। उन्होंने कहा कि उम्र कोई बाधा नहीं है। कोई 40 की उम्र में भी खुद को बूढ़ा मान सकता है तो कोई 80 में भी खुद को जवान मान सकता है।
यहां भी पढ़ें: सिद्धू पर कैप्टन का तीखा हमला, कहा- सिद्धू के खिलाफ खड़ा करेंगे दमदार प्रत्याशी