Rahul Gandhi बोले, ‘मैं सच बोलता हूं, ये मेरे खून में हैं’

लोकसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद आज (25 मार्च) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। इसके साथ राहुल ने अडानी मामले को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दें कि पहले गुरूवार को सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद शुक्रवार को लोकसभा से राहुल की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसको लेकर विपक्षी खेमे में भूचाल आ गया है। इस पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी ने शनिवार (25 मार्च) को प्रेस वार्ता की है। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
लड़ रहा हूं लड़ता रहूंगा
राहुल गांधी ने अडानी मसले पर कहा कि अडानी जी की शेल कंपनियां हैं इसमें जो 20 हजार रूपए हैं वो किसके हैं? राहुल ने आगे कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं। मैं हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।
वायनाड के लोगों को लिखूंगा चिट्ठी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सच्चाई बोलता हूं, मुझे सच्चाई के अलावा किसी भी चीज़ में दिलचस्पी नहीं है, ये मेरे खून में है। चाहे मुझे अयोग्य हो जाऊं या मुझे जेल में डालें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। दरअसल, राहुल गांधी वायनाड सीट से सांसद रहे हैं उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों से परिवार जैसा रिश्ता रहा है। मैंने सोचा है मैं उनके लिए चिट्ठी लिखूं।
प्रधानमंत्री डरे हुए हैं
अडानी पर मेरे अगले भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और ये मैंने उनकी आंखों में देखा है। इसलिए पहले व्याकुलता और फिर अयोग्यता। भले ही ये मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा।
अपने रिश्तों का फायदा उठा रहे हैं
मेरा काम देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है, जिसका मतलब है देश की संस्थाओं की रक्षा करना और लोगों को अडानी जैसे लोगों के बारे में सच्चाई बताना, जो पीएम के साथ अपने रिश्तों का फायदा उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: “मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं माफी नहीं मांगूंगा”: अयोग्यता पर राहुल गांधी