Advertisement

आईफोन अलर्ट मिलने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखी पीएम मोदी और अमित शाह को पत्र

Share
Advertisement

नई दिल्ली: शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखी है। जिसमें प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने फोन पर हुए राज्य प्रायोजित हमले की जांच करने की गुजारिश की है। दरअसल, मंगलवार को राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उनके फोन को हैक करने का प्रयास कर रही है।

Advertisement

किन-किन विपक्षी नेताओं को मिला अलर्ट मैसेज?

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी समेत कई सारे नेताओं ने कहा कि आईफोन की ओर से उन्हें अलर्ट मैसेज मिला है। जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई है कि उनकी एप्पल आईडी के जरिए उनके डिवाइस को हैक करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा राज्य प्रायोजित हमले के जरिए किया जा रहा है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र में क्या कहा?

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आपका ध्यान उस अलर्ट की ओर लाना चाहती हूं जो कि मुझे एप्पल की ओर से मिला है। एप्पल ने बताया है कि मेरे फोन की सिक्योरिटी को तोड़ने का प्रयास किया गया है। ऐसा राज्य प्रायोजित हैकर्स के जरिए किया गया है। मेरे पास इस मामले को गंभीरता से लेने की हर एक कारण उपलब्ध है। और मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि इस मामले की जांच कराई जाए।

आखिर वो कौन है जो फोन को हैक करने की कोशिश कर रहा है?

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह पता चलना चाहिए कि आखिर राज्य में वो कौन है जो मेरे फोन को हैक करने की कोशिश कर रहा है? साथ ही, मेरी गतिविधियों पर नजर रखने की भी कोशिश कर रहा है। यह पूरी तरह से सरकार की ताकत के दुरुपयोग का मामला है। शिवसेना सांसद प्रियंका ने कहा कि मैं पूरे अधिकार और अपने कर्तव्यों को समझते हुए गुजारिश करती हूं कि इस मामले को प्राथमिकता से देखा जाए।

यह भी पढ़े : Manoj jha statement: आजकल के ठाकुर दिखावा करते हैं- तेज प्रताप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *