Advertisement

बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने बिजली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने विद्युत मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कल समीक्षा बैठक की थी। जिसमें विद्युत मंत्री सिंह ने ताप विद्युत संयंत्रों में कोयला भण्डार की स्थिति की विस्तृत एंव व्यापक समीक्षा की थी। साथ ही इसमें बिजली की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों को कोयले का स्टॉक और आपूर्ति सुव्यवस्थित रखने के लिए समनव्य के साथ काम करने को कहा है।

Advertisement

मालूम हो कि, बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने दैनिक के आधार पर बिजली की आवश्यकता और ग्रिड से प्रत्येक राज्य को दी जा रही बिजली की समीक्षा की है। साथ ही कोयला भंडार की स्थिति और जल विद्युत उत्पादन की स्थिति की भी समीक्षा की है। इसके अलावा उन्होंने बिजली उत्पादन इकाइयों में बिजली उत्पादन में कमी के कारणों के बारे में भी जानकारी ली है।

वहीं, केन्द्रीय मंत्री ने बिजली मंत्रालय से कैप्टिव कोयला खदानों वाले बिजली संयंत्रों की अलग से समीक्षा करने को कहा है। जिससे इन खदानों का अधिकतम उपयोग बिजली संयंत्रों द्वारा सुनिश्चित किया जा सके। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ऊर्जा की बढ़ती मांग अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है और उत्साहजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *