Advertisement

CAA को लोगों ने बड़ा बवाल बनाने की कोशिश की: JP नड्डा

JP नड्डा
Share
Advertisement

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि CAA को लोगों ने बड़ा बवाल बनाने की कोशिश की। मुझे लगता है राजनीतिक नेताओं को देशहित के विषय समझ नहीं आते। अफ़ग़ानिस्तान में 50,000 से ज़्यादा सिख परिवार थे जो अब घटकर 2,000 हो गए हैं। वह सारे सिख भाई कहां जाएंगे? उनको यहां इज़्ज़त से जीने का अधिकार CAA ने दिया।

Advertisement

जे. पी. नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान में 23% थे अब वह 3% हैं। बांग्लादेश में 27% थे अब 8% हैं। इसको समझना पड़ेगा कि यह लोग कहां जाएंगे? पहले यह किसी को समझ में नहीं आया था या इच्छा शक्ति नहीं थी? भारत और अन्य गुरुद्वारों में 1 करोड़ से ज़्यादा लोग हिस्सा लेते हैं। इतना बड़ा मानवता का कार्य कितने समय से चलता आ रहा है और इस पर कर का विषय था। PM ने इसको माना और भारत सरकार हर साल 325 करोड़ रुपये वापस करती है।  

पाकिस्तान में 23% थे अब वह 3%

वहीं आपको बता दें कि आज JP नड्डा ने बाबासाहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *