Advertisement

इंटरनेट पर छोटे कारीगरों के उत्पादों की ब्रांडिंग करेंगे पीएम मोदी

Share
Advertisement

New Delhi: आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर चले पीएम मोदी वोकल फॉर लोकल के मंत्र के जरिये इस अभियान से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए कोशिश करते रहे हैं। छोटे और स्थानीय कारीगरों तथा व्यवसायियों को विभिन्न योजनाओं से आर्थिक और तकनीकी मदद तो सरकार पहुंचा ही रही है, किंतु पीएम मोदी आम लोगों में स्थानीय कारीगरों और उत्पादों के प्रति भावनाओं को भी आंदोलन का रूप देना चाहते हैं।

Advertisement

वीडियो के माध्यम से दिया संदेश

एक वीडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने कहा कि वह स्वंय इंटरनेट मीडिया पर छोटे कारीगरों के उत्पादों की ब्रांडिंग करेंगे। भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का अपना संकल्प प्रधानमंत्री मोदी वक्त-वक्त पर याद दिलाते रहते हैं। अब जब हर तरफ दीवाली के लिए घर-घर में खरीददारी हो रही है तो वह स्थानीय उत्पादों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए फिर से आगे आए हैं।

हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए वोकल फॉर लोकल

पीएम मोदी के एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें सीरियल अनुपमा के पात्र स्थानीय उत्पादों की चर्चा और तारीफ के साथ ही उनकी ब्रांडिंग हैशटैग वोकल फॉर लोकल के साथ इंटरनेट मीडिया पर करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के आखिर में पीएम मोदी की तरफ से संदेश में कहा जा रहा है कि हमारे पर्व-त्योहरों में हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए वोकल फॉर लोकल। और हमें अपने आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करना चाहिए।

स्थानीय उत्पादों और कारीगरों के साथ सेल्फी करें साझा

इस वीडियो में पीएम मोदी ने स्थानीय उत्पादों और कारीगरों के साथ सेल्फी को नमो ऐप पर अपने साथ साझा करने की भी अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि उनमें से कुछ पोस्ट को वह स्वंय इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करेंगे। ताकि दूसरे लोग भी वोकल फॉर लोकल के लिए प्रोत्साहित और जागरुक हों।

यह भी पढ़े : Delhi money laundering case: SC में आज सत्येंद्र जैन की रेगुलर जमानत पर सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *